यहां के बुराड़ी इलाके में 11 लोगों की मौत का मामला पेचीदा होता जा रहा है। अब तक की जांच के बाद पुलिस को लग रहा है कि घटना के पीछे अंधविश्वास ही सबसे बड़ी वजह हो सकती है। पुलिस ने आसपास के लोगों से जो पूछताछ की है उसमें सामने आया है कि परिवार में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी और घटना से एक दिन पहले ही पूरा परिवार शादी के लिए शॉपिंग करने भी गया था। घर में आर्थिक समस्या की बात भी नहीं थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जांच के दौरान पुलिस को घर से एक रजिस्टर मिला है। इसमें तंत्र-मंत्र और मौत से संबंधित कई नोट्स हैं। पुलिस इसी आधार पर मान रही है कि घटना की वजह जादू-टोना या अंधविश्वास ही हो सकता है। हालांकि, जांच अब भी जारी है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2tJ4H7g