पॉप सिंगर रिहाना लाइव शो हुईं शर्मसार, चोरी के गिलास ले जाते हुईं कैमरे में कैद

पॉप सिंगर रिहाना अपनी एक हरकत की वजह से शर्मसार हो गईं हैं। हाल ही में ‘द अम्ब्रेला’ की यह सिंगर मशहूर ‘द ग्राहम नोर्टन शो’ में शिरकत के लिए पहुंचीं थीं। इस शो में उनके साथ कुछ और सेलेब्रिटी सिंगर भी थीं। इसी दौरान होस्ट ने रिहाना से पूछा कि क्या वो बड़े होटल्स से कुछ चुराने में यकीन करती हैं। इस पर रिहाना ने हंसते हुए कहा कि मैं जानती हूं कि आप क्या पूछना चाहते हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2tfQhKH