AIIMS MBBS Result 2018: 18 जून की शाम को घोषित होंगे AIIMS MBBS के रिजल्ट, aiims exams.org पर कर सकेंगे चेक

नई दिल्ली: AIIMS आज AIIMS MBBS एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट अन्नौंस करेगा. इस साल AIIMS MBBS में दाखिला लेने की परीक्षा मई 26 और मई 27 को आयोजित की गयी थी. दोनों दिन एम्स एमबीबीएस की परीक्षा दो शिफ्टो में हुई थी. जैसे ही रिजल्ट की घोषणा होगी, उसके बाद एम्स MBBS के लिए काउंसलिंग की तारीख और समय की डिक्लेअर करेगा. AIIMS MBBS Entrance Exam 2018 के रिजल्ट एम्स की अधिकारिक वेबसाइट www.aiimsexams.org पर घोषित किये जायेंगे. इस एंट्रेंस एग्जाम के रिजल्ट फ़ोन, sms या ईमेल द्वारा देखे नहीं जा सकते.

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2tbzRmG