ट्रेड वॉर: ट्रम्प ने स्टील पर 25% आयात शुल्क लगाया, 28 यूरोपीय देश बोले- अमेरिका पर टैक्स लगाकर करेंगे भरपाई

वॉशिंगटन. ट्रम्प प्रशासन ने शुक्रवार से स्टील पर 25% और एल्युमिनियम पर 10% आयात शुल्क लागू कर दिया है। इस फैसले के बाद जो देश अमेरिका को इन धातुओं का निर्यात करते हैं, उन्हें अब टैक्स के तौर पर अतिरिक्त कीमत चुकानी पड़ेगी। यूरोपियन यूनियन (ईयू), कनाडा और मेक्सिको ने इस फैसले को गलत बताया। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि इस फैसले से जो भी नुकसान होगा, उसकी भरपाई हम अमेरिका पर टैक्स लगाकर करेंगे। बता दें कि अमेरिका और यूरोप के बीच हर साल 73 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का व्यापार होता है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2L8Or5F