
इटली में एक मकबरे से खुदाई के दौरान 2000 साल पुराना रोमन अवशेष निकाला गया है। खास बात ये है कि इसके पैरों उसी तरह का छेद है, जैसे क्रूसीफिकेशन के दौरान जीसस को टॉर्चर किया गया था। इस तरह के सिर्फ दो अवशेष मौजूद हैं, जिसमें से एक यह है। हालांकि, रोमन लोगों में क्रूसीफिकेशन की प्रैक्टिस काफी पुरानी रही है और जीसस समेत कई हजार लोग इससे गुजरे। पर इस टेक्निक के सबूत मिलना बहुत दुर्लभ है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2J9EPH0