सिंगापुर: आईएनएस सतपुड़ा देखने नेवल बेस पहुंचे मोदी, 191 साल पुराने मंदिर के दर्शन भी किए

अपने पांच दिवसीय आसियान देशों के दौरे के आखिरी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंगापुर के चांगी नेवल बेस पहुंचे। यहां उन्होंने भारत और सिंगापुर के नौसेना अधिकारियों से मुलाकात की। साथ ही यहां तैनात आईएनएस सतपुड़ा को भी देखा। इस मौके पर उनके साथ सिंगापुर के रक्षा राज्यमंत्री मोहम्मद मलिकि ओस्मान मौजूद थे। इससे पहले मोदी ने सिंगापुर स्थित मरिअम्मन मंदिर के दर्शन किए। 1827 में बना ये मंदिर सिंगापुर का सबसे प्राचीन हिंदू मंदिर है। इसके अलावा शनिवार को ही उन्होंने बोटेनिकल गार्डन में बने आर्किड गार्डन का भी दौरा किया। इस गार्डन को यूनेस्को ने वर्ल्ड हेरिटेज साइट का दर्जा दिया है। मोदी के दौरे की याद के तौर पर गार्डन के एक फूल का नाम डेंडोब्रियम नरेंद्र मोदी रखा गया है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2J9Kzk9