जिन अभ्यर्थियों ने लखनऊ मेट्रो रेल निगम लिमिटेड Lucknow Metro Rail Corporation LMRC में SCTO और Assistant Manager के पदों के लिए परीक्षा दे थी उनके लिए एक अच्छी खबर. रेल निगम ने इन पदों की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट निगम की आधिकारिक वेबसाइट या फिर निचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर जा कर चेक कर सकते है. इन पदों के लिए हुए थी परीक्षा SCTO असिस्टेंट मैनेजर (सिविल) Assistant Manager (Civil) असिस्टेंट मैनेजर (एस&टी) Assistant Manager (S & T) असिस्टेंट मैनेजर (आर्किटेक्ट) Assistant Manager (Architect) असिस्टेंट मैनेजर (ऑपरेशन) Assistant Manager (Operation) असिस्टेंट मैनेजर (आई टी) Assistant Manager (IT) असिस्टेंट मैनेजर (एच आर) Assistant Manager (HR) रिजल्ट चेक करने के लिए क्लिक करें अभ्यर्थियों को निचे दिए शेड्यूल के अनुसार डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए आना होगा स्थान :- Ground Floor, Meeting Room, Lucknow Metro Rail Corporation, Administrative Building, Vipin Khand, Gomti Nagar, Lucknow-226010 रिपोर्टिंग टाइम : 04 जून 2018, सुबह 10:00 बजे 12 जून और 13 जून को हुआ था रिटेन टेस्ट असिस्टेंट मैनेजर (सिविल) और (एस&टी) का टेस्ट 13 जून 2018 को हुआ था बाकि सभी पदों के लिए टेस्ट 12 जून 2018 को हुआ था सरकारी नौकरी लिस्ट, Click for Sarkari Nauri List
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2JfyLAl